किसानों के मुद्दे पर केजरीवाल भी करेंगे केंद्र के खिलाफ मोर्चाबंदी
किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चाबंदी में अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल हो गए हैं;
नई दिल्ली। किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चाबंदी में अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल हो गए हैं।
आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि देश का किसान अपनी मांगों के लिए सड़कों पर है और केंद्र सरकार उनकी आवाज़ नहीं सुन रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों के हित में 17 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय किसान कांफ्रेंस आयोजित करेगी।
कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसान नेताओं से बातचीत करेंगे फिर देशव्यापी आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी।
आप नेता व दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देश में भाजपा ने सरकार बनाने से पहले यह वादा किया था कि वो किसानों को उचित मुआवजा देगी, उनका कर्ज माफकरेगी और इसी तरह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा, राजस्थान में भी राज्य चुनाव से पहले किया था, ना केवल देश में सरकार बनाने के बाद बल्कि इन सभी राज्यों में भी सरकार में आने के बाद बीजेपी ने किसानों को अनदेखा करके उनके साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि देश का किसान आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है क्योंकि किसानों से किया वादा पूरा नहीं कर रही है। स्वामीनाथन रिपोर्ट को सशब्द लागू करने का वादा करने वाली भाजपा अब गोलियां चलवा रही है। खुद प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी भाषण में ये वादे किए थे। लेकिन अब नरेंद्र मोदी किसानों की मांगों और पुलिस द्वारा उनकी हत्याओं पर एक शब्द तक नहीं बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि मंदसौर में किसानों पर गोलियां चलाकर उनकी हत्या करने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए, किसानों को उनकी फसल की लागत में 50 फीसदी मुनाफा जोड़कर उन्हें स्पोर्ट प्राइस दिया जाए और किसानों के कज़र् माफ़ किए जाएं।
श्री राय ने कहा कि किसान नेताओं के साथ बातचीत के बाद किसानों की मांगों को लेकर देशव्यापी आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी और इसके दूसरे सत्र में अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे।