केजरीवाल अपनी पब्लिसिटी पर धन की बर्बादी बंद करें: कांग्रेस

 दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.नरेश कुमार ने शनिवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है

Update: 2021-05-01 18:24 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.नरेश कुमार ने शनिवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और माँग की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी पब्लिसिटी करने से रोका जाए।

नरेश कुमार ने कहा कि  केजरीवाल अपनी पब्लिसिटी पर धन की बर्बादी बंद करें, जिससे दिल्ली इस महामारी के ख़िलाफ़ मज़बूती से लड़ाई लड़ सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को विज्ञापनों पर धन की बर्बादी करने के बजाय स्वास्थ्य सुविधाओं को मज़बूत करना चाहिए। यहाँ लोग बेड, अॉक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयों के अभाव में मर रहे हैं और सरकार अपनी पब्लिसिटी पर धन खर्च कर रही है। कांग्रेस नेता ने पत्र में माँग की है कि राजधानी के मोहल्ला क्लीनिक कोरोना टीकाकरण केन्द्र बनाए जाएं।

Tags:    

Similar News