केजरीवाल ने राशन वितरण में किया घोटाला : बिधूड़ी

सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को भाजपा दिल्ली प्रदेश की ओर से आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार से पांच सवाल पूछे;

Update: 2021-05-18 08:37 GMT

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राशन वितरण में घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रश्न पूछा है कि केंद्र सरकार की योजना ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ दिल्ली में लागू क्यों नहीं की जा रही।

श्री बिधूड़ी ने सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) दिल्ली प्रदेश की ओर से आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार से पांच सवाल पूछे।

उन्होंने कहा,“कोरोना संकट में मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए 72 लाख लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया। दिल्ली सरकार को भी दिल्ली के लोगों को जुलाई और अगस्त के महीने को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाना चाहिए।”

भाजपा सांसद ने कहा,“केंद्र सरकार की योजना वन नेशन वन राशन कार्ड दिल्ली में लागू हो गई होती तो गरीब मजदूरों को बड़ी राहत मिलती। भले ही उनका राशन कार्ड किसी अन्य राज्य से पंजीकृत होता लेकिन उन्हें दिल्ली में राशन मुहैया हो जाता।”

उन्होंने दिल्ली में राशन वितरण को लेकर हुए घोटाले की ओर इशारा करते हुए कहा,“राशन लेकर जाने वाले ट्रकों के नंबर स्कूटर व ऑटो के नाम से पंजीकृत थे। श्री केजरीवाल ने दिल्ली के प्रवासी मजदूरों को लॉक डाउन मे भूखा छोड़ दिया इसलिए बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूरों को अपने गांव की तरफ पलायन करना पड़ा।”

इस संयुक्त प्रेस वार्ता में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मीनाक्षी लेखी, नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा रामवीर बिधूड़ी भी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News