केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की याचिका मंजूर

अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की याचिका मंजूर कर ली है ।;

Update: 2024-03-22 11:05 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है । अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की याचिका मंजूर कर ली है ।


तीन जजों की बेंच सुनवाई करे । यही बेंच के कविता मामले की भी सुनवाई कर रही है । ईडी ने कल शाम शामअरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची व करीब दो घंटे की पूछताछ की व आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।


केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया।

 

Full View

Tags:    

Similar News