केजरीवाल के वकील पुलिस 'उत्पीड़न' के खिलाफ पहुंचे अदालत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील ने दिल्ली पुलिस के 'उत्पीड़न' के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है;

Update: 2018-06-02 22:55 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील ने दिल्ली पुलिस के 'उत्पीड़न' के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। केजरीवाल के वकील मोहम्मद इरशाद ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें शुक्रवार को रोजा के बावजूद सिविल लाइंस पुलिस थाने में शाम छह बजे से रात 11 बजे तक इंतजार करवाया गया।

दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल अनिल बैजल के अधीन आती है, जिनके केजरीवाल के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं।

इरशाद दो आप विधायकों द्वारा मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट मामले में दस्तावेज जमा करने पुलिस थाने गए थे।

इरशाद ने शनिवार को कहा कि वे पुलिस द्वारा शुक्रवार को उनका 'उत्पीड़न' करने के खिलाफ अदालत की शरण में गए हैं।

उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी ने दस्तावेज स्वीकार करने से मना कर दिया और मांग की कि दस्तावेज केजरीवाल द्वारा प्रमाणित होने चाहिए।

पटियाला हाउस अदालत में यहां दाखिल याचिका में जांच एजेंसी को कानून के अनुसार जांच करने का निर्देश देने की मांग की गई है न कि उनके इच्छा के अनुसार।

इरशाद ने आईएएनएस से कहा कि अदालत ने जांच अधिकारी को 27 जून को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News