ईडी हिरासत से केजरीवाल ने दिल्ली स्वास्थ विभाग के लिए जारी किया निर्देश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं;
By : एजेंसी
Update: 2024-03-26 10:28 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं। अब उन्होंने कस्टडी से ही एक और नया निर्देश जारी किया है। उनका ये निर्देश स्वास्थ विभाग से जुड़ा है। इस मसले पर सौरभ भारद्वाज थोड़ी देर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
इससे पहले उन्होंने कस्टडी से अपना पहला निर्देश जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी कैबिनेट सहयोगी आतिशी को आने वाली गर्मियों के दौरान राजधानी में पानी की संभावित कमी को दूर करने के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा, केजरीवाल ने अपने लिखित निर्देश में कहा था, ‘मैं जेल में हो सकता हूं, लेकिन दिल्ली के लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जनता की समस्याओं का तत्काल और उचित समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अगर जरूरी हो तो उपराज्यपाल का भी सहयोग लें। वह जरूर तुम्हारी मदद करेंगे।