आप पार्टी को संभाले केजरीवाल, भाजपा पूरी तरह एकजुट : गोयल

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी(आप) सांसद संजय सिंह को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि अपनी पार्टी को संभाले और भाजपा की चिंता छोड़ दें;

Update: 2019-08-30 00:22 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी(आप) सांसद संजय सिंह को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि अपनी पार्टी को संभाले और भाजपा की चिंता छोड़ दें। भाजपा विधानसभा का चुनाव एकजुट होकर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ेगी।

श्री सिंह ने गुरुवार को श्री सिंह के भाजपा के तीन फाड़ वाले बयान पर कहा कि वह अपनी पार्टी में झांके कि वह कितनी फाड़ हो चुकी है। आप पार्टी के सारे विधायक छोड़कर जाने को तैयार बैठे हैं ।

आप सांसद ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव के लिए कई नेताओं के मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल होने को लेकर कटाक्ष किया था ।

श्री गोयल ने कहा कि आप के संस्थापक सदस्यों प्रशांत भूषण,योगेंद्र यादव, आनंद कुमार, कपिल मिश्रा, देवेंद्र सहरावत, अंजली दामनिया, अनिल वाजपेयी, एच एस फुल्का और शाजिया इल्मी समेत तमाम ऐसे नेता हैं जो पार्टी छोड़ चुके हैं । पंजाब में पार्टी कई बार विभाजित हो चुकी है और राज्य में आप का वजूद लगभग खत्म हो गया ।

उन्होंने कहा कि भाजपा केजरीवाल सरकार की योजनाओं का लगातार विरोध कर रही है । भाजपा का मानना है कि केजरीवाल सरकार की योजनाओं से पिछले पांच सालों में दिल्ली तबाह हो चुकी है । राजधानी विश्व की सबसे प्रदूषित नगरी बन गई है। घरों में पानी नहीं आ रहा जो आता है वह भी पीने लायक नहीं है। विधानसभा चुनाव देखते हुए श्री केजरीवाल एक बार फिर सरकार बनाने के चक्कर में एक के बाद एक मुफ्त सेवाओं की घोषणा कर रहे हैं, किंतु इस बार मतदाता उनके झांसे में आने वाला नहीं है।

सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आप पार्टी को दिल्ली में अपनी राजनीतिक हैसियत का पता मई में संपन्न लोकसभा चुनाव में नजर आ गया है । पिछले आम चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाली आप की स्थिति इस बार यह रही कि सात लोकसभा सीटों में से पांच पर उसके उम्मीदवारों की जमानत भी नहीं बच सकी ।

श्री गोयल ने कहा कि दिल्ली में भाजपा के पास मजबूत संगठन और नरेंद्र मोदी का करिश्माई नेतृत्व है । श्री मोदी की आलोचना करने का कोई मौका नहीं चूकने वाले श्री केजरीवाल की आम चुनावों के बाद जुबान नहीं खुल रही है।

Full View

Tags:    

Similar News