कोरोना जांच बढ़ाने के संबंध में केजरीवाल सरकार ने जारी किया आदेश

दिल्ली सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ राजधानी में कोरोना जांच बढ़ाने के फैसले के बाद सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया;

Update: 2020-06-16 02:44 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ राजधानी में कोरोना जांच बढ़ाने के फैसले के बाद सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

आदेश में सरकारी और निजी लैबों से ‘लैब को पूरी क्षमता के साथ काम करें और अपनी जांच क्षमता को भी जल्द बढ़ाने’ के लिए कहा गया है जिससे जांच की मांग पूरी हो सके। निजी लैबों में अधिकतम कितने नमूने जांच के लिए भेजे जा सकते हैं, इसकी कोई संख्या तय नहीं की गई है, किंतु जांच की रिपोर्ट 24 से 48 घंटों के भीतर देनी होगी।

आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी नमूने आईसीएमआर के दिशानिर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए लिए जाएं और कोई भी सैंपल आरटी-पीसीआर ऐप के बिना नहीं लिया जाए।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना नमूने की जांच करने के लिए कुल 42 लैब हैं जिसमें से 18 सरकारी और 24 निजी हैं।

श्री शाह के साथ आज राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक में 20 जून तक जांच रोजाना 18 हजार करने पर सहमति बनी है।

Full View

Tags:    

Similar News