दिल्ली जल बोर्ड की दो रिपोर्ट से पकड़ा गया केजरीवाल का झूठ: कपिल मिश्रा 

AAP के विधायक व पूर्व मंत्री कपिल ने आज अपने ब्लॉग के जरिए केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि मुझे हटाने के लिए मनीष सिसोदिया ने कहा था कि पानी के क्षेत्र में खराब परफॉरमेंस के कारण उनको हटाया गया;

Update: 2017-06-21 22:45 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज अपने ब्लॉग के जरिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि मुझे हटाने के लिए मनीष सिसोदिया ने कहा था कि पानी के क्षेत्र में खराब परफॉरमेंस के कारण कपिल मिश्रा को हटाया गया क्योंकि इसी कारण पार्टी निगम चुनावों में हार गई। तबसे अब तक किसी भी तरह से मेरे खिलाफ जल बोर्ड द्वारा रिपोर्ट बनवाने की कोशिशें हुई। खुद मुख्यमंत्री ने एक रिपोर्ट मांगी की दिल्ली का आधा पानी कहां जाता है उन्हें नहीं मालूम। दूसरा नए मंत्री राजेन्द्र गौतम से कहा गया कि पानी के बिलों के बारे में एक रिपोर्ट मेरे खिलाफ  बनवाएं। तीसरा विधानसभा की पटीशन कमेटी के माध्यम से कोशिश की गई।

कपिल मिश्रा नेलिखाआज मुख्यमंत्री द्वारा मंगवाई व राजेंद्र गौतम द्वारा बनवाई दोनों रिपोर्ट आ चुकी हैं और इनके आने के बाद केजरीवाल गैंग में हड़कंप हैं। मुख्यमंत्री को यह समझ नहीं आ रहा कि राजेन्द्र गौतम से नाराज हो या खुद से।

जल बोर्ड की दोनों रिपोर्ट आने के बाद से सार्वजनिक नहीं की जा रही क्योंकि पहली रिपोर्ट सीधे सीधे कहती है कि मुख्यमंत्री का सवाल बचकाना है और शायद उन्हें दिल्ली की समझ नही इसलिए ऐसा सवाल पूछ रहे हैं। रिपोर्ट की भाषा आधिकारिक है पर अर्थ यहीं है। दूसरी रिपोर्ट से पहले जल बोर्ड ने मंत्री से ही पूछा था कि जहां जहां उन्हें लगता है कि साजिशें हुईं वहां के एक दो केस बताएं। इस पर राजेन्द्र गौतम फंस गए और रिपोर्ट को गैर सन्तोषजनक घोषित कर दिया।

कपिल मिश्रा नेपूछा कि सवाल ये है कि अगर सारी जांच और रिपोर्ट ये कह रही है कि केजरीवाल ने उस दिन मनीष सिसोदिया से झूठ बुलवाया तो इसका अर्थ क्या हुआ?

उन्होंने सवाल दागा क्या जल बोर्ड की ये दोनों रिपोर्ट सार्वजनिक करने की हिम्मत है केजरीवाल में? आज एक बात फिर साबित हो गई कि भ्रष्टाचार पर रंगे हाथों पकड़े जाने और ये बात समझ लेने के बाद कि कपिल मिश्रा को चुप नही करा सकते, इसलिए 6 मई की शाम को वो निर्णय लिया गया।

Tags:    

Similar News