केजरीवाल ने औरैया हादसे पर जताया गहरा दुख

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में कम से कम 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Update: 2020-05-16 15:16 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में कम से कम 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “औरैया में हुए हादसे में लोगों की मौत से अत्यंत क्षुब्ध हूं। प्रवासी मजदूरों की त्रासदी लगातार बढ़ती जा रही है। तुरंत कुछ करने की जरूरत है।”

गौरतलब है कि औरैया में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरुहली मिहोली गांव में शनिवार तड़के हुए इस हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि दुर्घटना करीब 0330 बजे हुई जब प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहे एक ट्रक ने सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ज्यादातर प्रवासी श्रमिक बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से थे तथा दिल्ली से आ रहे थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News