केजरीवाल के माफीनामे से पंजाब में भूचाल

आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया को मानहानि के मुकदमे में माफीनामा देने से आप की पंजाब इकाई में भूचाल ला दिया;

Update: 2018-03-16 14:08 GMT

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया को मानहानि के मुकदमे में माफीनामा देने से आप की पंजाब इकाई में भूचाल ला दिया और आज पार्टी के पंजाब अध्यक्ष एवं संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भगवंत मान ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया ।

उन्होंने सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर डाली एक पोस्ट में लिखा है कि उनकी लड़ाई नशा माफिया तथा भ्रष्टाचार से आम आदमी के तौर पर जारी रहेगी। 

उन्होेेंने यह इस्तीफा श्री केजरीवाल के अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से नशे के मामले में लगाये गये आरोपों के को लेकर माफी मांगने के विरोधस्वरूप दिया है । पंजाब इकाई में इस बात को लेकर असंतोष है कि केजरीवाल ने यहां के पार्टी नेताओं को इस मुद्दे पर विश्वास में नहीं लिया।

ज्ञातव्य है कि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल ने मजीठिया पर नशा कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगाया था । उसके बाद  मजीठिया ने अमृतसर की अदालत  केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था ।
 

Tags:    

Similar News