केजरीवाल के सलाहकार वी के जैन ने दिया इस्तीफा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी के जैन ने इस्तीफा दे दिया है।;

Update: 2018-03-13 14:34 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी के जैन ने इस्तीफा दे दिया है। जैन ने रविवार को ही अपना इस्तीफा उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल को भेज दिया था। उन्होंने त्यागपत्र देने का निजी कारण और पारिवारिक जिम्मेदारियों को बताया है।

गौरतलब है कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी हुई थी।

यह घटना मध्यरात्रि में हुई थी। अंशु प्रकाश को  जैन ने ही फोन करके मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया था।

जैन के इस्तीफे को बेहद चौंकाने वाला माना जा रहा है। मुख्य सचिव के साथ मुख्यमंत्री आवास पर जब घटना हुई उस समय जैन भी वहां मौजूद थे।

इस मामले में अंशु प्रकाश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद श्री जैन सभी पूछताछ हुई थी। यह मामला अदालत तक पहुंच गया है। इस घटना के सिलिसले में आम आदमी पार्टी(आप) के दो विधायकों देवली से प्रकाश जरवाल और ओखला से अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया गया था और वे करीब बीस दिन न्यायिक हिरासत में रहे । दोनों फिलहाल दिल्ली उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बाहर हैं।

पुलिस ने मुख्य सचिव के साथ कथित बदसलूकी मामले में  जैन से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद ऐसी खबरें आई कि जब यह घटना हुयी उस समय दोनों विधायकों ने मुख्य सचिव को घेर रखा था।घटना के बाद हुई चिकित्सा जांच में भी मुख्य सचिव को चोट लगने की पुष्टि हुई थी।

Full View

 

Tags:    

Similar News