तंग होकर मोबाइल फोन बंद रखता हूं : प्रमोद

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि वह लोगों से परेशान होकर दिन भर अपना मोबाइल फोन बंद रखते हैं;

Update: 2019-10-13 00:56 GMT

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि वह लोगों से परेशान होकर दिन भर अपना मोबाइल फोन बंद रखते हैं।

विधान सभा चुनाव प्रचार के सिलसिल में मुंबई गये श्री सावंत ने एक कार्यक्रम में कहा,“ मैं पिछले छह माह से प्रशासन को देख रहा हूं और मेरा अनुभव रहा है कि सीधे मुख्यमंत्री से बात करने की सभी लोगों की आदत है। मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं। मेरा नंबर लोगों को अच्छी तरह से याद है। इसलिए मैं अपना मोबाइल फोन दिन भर बंद रखता हूं।”

उन्होंने कहा,“मैं रात में फोन ऑन कर देता हूं ताकि किसी तरह की इमरजेंसी में लाेग फोन कर सकें। एक दिन मुझे रात के करीब ढाई बजे फोन आया। उसने कानाकोना से फोन किया था जो मेरा निर्वाचन क्षेत्र भी नहीं है। उसने कहा कि यहां बिजली नहीं है, आप क्यों सो रहे हैं।”

श्री सावंत ने कहा कि बड़े राज्यों में प्रशासनिक कार्यों को जिला मिजिस्ट्रेट देखते हैं लेकिन गोवा के लोगों की आदत अपनी समस्याओं को मंत्री और यहां तक की मुख्यमंत्री को बताने की है।

Full View

Tags:    

Similar News