ट्रक चालक स्वास्थ्य व खर्च का ध्यान रखें : योगिता रघुवंशी
देश की पहली महिला ट्रक चालक योगिता रघुवंशी का कहना है कि उनके सहयोगियों को सिर्फ अपने वेतन व अधिकारों की लड़ाई में शामिल होने के बजाय अपने स्वास्थ्य व खर्चो को प्राथमिकता देनी चाहिए;
कोलकाता। देश की पहली महिला ट्रक चालक योगिता रघुवंशी का कहना है कि उनके सहयोगियों को सिर्फ अपने वेतन व अधिकारों की लड़ाई में शामिल होने के बजाय अपने स्वास्थ्य व खर्चो को प्राथमिकता देनी चाहिए। योगिता ने गुरुवार को कहा, "अगर ट्रक चालकों की मजदूरी कम है तो वे कैसे 50 रुपये शराब की पाउच खरीदने पर खर्च कर देते हैं? इस राशि को बचाकर वे एक घर खरीद सकते हैं और अपने बच्चों की शिक्षा के लिए राशि की व्यवस्था कर सकते हैं, उन्हें खर्चो पर नियंत्रण कैसे किया जाए यह सीखना चाहिए।"
योगिता को यहां शहर के सामाजिक सेवा संगठन, सेवा केंद्र कलकत्ता द्वारा आयोजित 'भारतीय ट्रक चालकों के चुनौतियों और भविष्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन' के दौरान सम्मानित किया जा रहा था।
दो बच्चों की मां योगिता ने अपने पति के 2003 में एक सड़क दुर्घटना में गुजर जाने के बाद दस पहिया मल्टी एक्सल ट्रक चलाना शुरू किया।
वह महसूस करती हैं कि उनकी कहानी में कुछ भी असामान्य नहीं है और यह सिर्फ चलना सीखने जैसा है। योगिता ने कहा कि उठना व गिरना जीवन के एक हिस्से की तरह है।
उनका दृढ़ विश्वास उन्हें एक पुरुष के मांसपेशियों की शक्ति से ज्यादा मजबूत बनाता है और वह ट्रक चालकों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह देती है।
रघुवंशी ने आईएएनएस से कहा, "मेरे लिए, कोई चुनौतियां नहीं थीं। मुझे 'मुश्किल' की परिभाषा नहीं पता। यह मेरा पेशा है और मेरा जीवन किसी दूसरे के जीवन जैसा ही सहज है और अगर कोई मुश्किल आती है तो यह मेरे पेशे का हिस्सा है।"