कविता कृष्णन ने सीपीआई-एमएल से इस्तीफा दिया
भाकपा-माले-लिबरेशन की दिग्गज नेता कविता कृष्णन ने कुछ 'परेशान करने वाले राजनीतिक सवालों' का हवाला देते हुए शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया;
By : एजेंसी
Update: 2022-09-03 07:55 GMT
नई दिल्ली। भाकपा-माले-लिबरेशन की दिग्गज नेता कविता कृष्णन ने कुछ 'परेशान करने वाले राजनीतिक सवालों' का हवाला देते हुए शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
कृष्णन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी-लेनिनवादी-लिबरेशन के पोलित ब्यूरो सदस्य थी और दो दशकों से अधिक समय तक इसकी केंद्रीय समिति के सदस्य रही थी।
उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मैंने सीपीआईएमएल में अपने पदों और जिम्मेदारियों से मुक्त होने का अनुरोध किया क्योंकि मुझे कुछ परेशान करने वाले राजनीतिक सवालों को आगे बढ़ाने की जरूरत थी। सीपीआईएमएल नेता के रूप में मेरी जिम्मेदारियों को तलाशना और व्यक्त करना संभव नहीं था।"