कश्मीर :राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी के कारण लगातार दूसरे दिन बंद

कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाला 434 किमी लंबी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बर्फबारी के कारण आज लगातार दूसरे दिन बंद रहा;

Update: 2018-11-02 12:16 GMT

श्रीनगर । कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाला 434 किमी लंबी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बर्फबारी के कारण आज लगातार दूसरे दिन बंद रहा। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि, जोजिला पास, मीनमर्ग, सोनमार्ग और जीरो प्वांइट पर ताजा बर्फबारी के बाद कई इंच बर्फ के जमने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को स्थगित कर दिया गया। 

उन्होंने कहा कि आज सुबह तक बर्फबारी होती रही जिसके कारण सड़कों पर फिसलन अधिक बढ़ गई। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर से बर्फ को हटाने का काम पहले ही शुरु कर दिया है। मौसम और सड़क की स्थिति में सुधार के बाद ही यातायात शुरु हो सकेगा।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है। लद्दाख की ओर जाने वाले वाहनों विशेषकर आवश्यक सामग्र्र्री को ले जा रहे ट्रकों और तेल टेंकरों को कल से ही मध्य कश्मीर के गान्दरबल जिले के सोनमर्ग में रोक कर रखा गया है। 

कश्मीर की ओर जाने वाले खाली ट्रकों और तेल टैंकरों को इसी प्रकार से अधिकांश जगहों पर जिसमें द्रास, कारगिल और मीनमर्ग में रोक कर रखा गया है।

Tags:    

Similar News