वरिष्ठ शिया नेता, आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के पूर्व चेयरमैन अब्बास अंसारी का निधन
वरिष्ठ शिया मुस्लिम नेता, मोलवी अब्बास अंसारी का मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में निधन हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-25 12:47 GMT
श्रीनगर: वरिष्ठ शिया मुस्लिम नेता, मोलवी अब्बास अंसारी का मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 86 वर्षीय मोलवी अब्बास अंसारी का सुबह पुराने श्रीनगर शहर में उनके नवाकदल स्थित आवास पर निधन हो गया।
वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल से उनके घर शिफ्ट किया गया था।
वह इत्तिहादुल मुस्लिमीन, शिया धार्मिक दल के प्रमुख थे, जो अलगाववादी समूह, सर्वदलीय हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का एक हिस्सा था।
वह हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष भी थे।