कश्मीरियों की पहली पसंद आजादी : सोज

कांगे्रस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ कहते थे कि कश्मीरियों की पहली पसंद आजादी है;

Update: 2018-06-23 04:11 GMT

नई दिल्ली। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति पर वेज मुशर्रफ कहते थे कि कश्मीरियों की पहली पसंद आजादी है, कश्मीरी आजादी तो चाहते हैं लेकिन वह पाकिस्तान में कश्मीर का विलय नहीं चाहते। मुशर्रफ का बयान जितना उस समय सत्य था उतना ही अभी भी सही है। कश्मीरी किसी भी कीमत पर पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनना चाहते। सोज ने यह बातें अपनी आने वाली किताब में लिखी है। 

कश्मीर मामले में बैकफुट पर खड़ी भाजपा अचानक हमलावर हो गई है और कांग्रेस से सोज को तुरंत पार्टी से बाहर करने की मांग की। दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे पूरी तरह से सोज का निजी बयान मानते हुए इससे पल्ला झाड़ लिया। सोज की अपनी किताब 'कश्मीर : ग्लिम्प्सेस ऑफ हिस्ट्री एंड द स्टोरी ऑफ स्ट्रगलÓ में मुशर्रफ की बातों का जिक्र किया है। इस किताब का इसी महीने लोकार्पण होना है। 
बाद में विवाद बढ़ने पर सोज ने कहा, उन्होंने जो भी लिखा है वह तथ्यों पर आधारित है लेकिन मैं यह साफ कर दूं कि कश्मीर को भारत से अलग कर पाना संभव नही है। 

दूसरी ओर सोज के बहाने भाजपा को कांग्रेस को घेरने का बहना मिल गया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस नेता अतांकवदियों की भाषा बोलने लगे हैं। सोज जहां कश्मीर की आजादी की बात कर रहे हैं वहीं गुलाम नबी आजाद आतंकियों की मौत को लेकर राजनीतिक कर रहे हैं। आजाद ने कहा था कि 4 आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 20 नागरिकों मारे जाते हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News