कोलकाता में कश्मीरी व्यापारी की पिटाई और लूट

कोलकाता के सियालदह मंडल में दक्षिणी खंड के पार्क सर्कस स्टेशन पर एक कश्मीरी शॉल व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उससे 1,95,000 रूपए लूट लिए;

Update: 2019-03-17 02:25 GMT

कोलकाता। कोलकाता के सियालदह मंडल में दक्षिणी खंड के पार्क सर्कस स्टेशन पर एक कश्मीरी शॉल व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उससे 1,95,000 रूपए लूट लिए। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपीएफ) जांच टीम ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना शुक्रवार को शाम को उस समय हुई जब व्यापारी साहूकार को पैसे देने के लिए पार्क सर्कस स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने उसे बुलाया और उसकी पहचान पूछी और जैसे ही उन्होंने अपनी पहचान बताई तभी अचानक से बदमाश ने पीछे से उस पर चाक़ू से भी हमला कर दिया जिसके कारण उसके पेट तथा हाथों में चोट आयी है। इससे पहले कि वह अपने होश में आता, हमलावर 1.95 लाख रुपये के अपने बैग के साथ फरार हो गए।

बालीगंज रेलवे स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी और जीआरपीएफ मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जम्मू कश्मीर का व्यापारी इस क्षेत्र में पिछले आठ वर्षों से कश्मीरी शॉल बेचने का काम कर रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News