कश्मीर : भालू के हमले में बीएसएफ जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में जिलाधिकारी (डीएम) के आवास की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान भालू के हमले में घायल हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-13 13:55 GMT
श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में जिलाधिकारी (डीएम) के आवास की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान भालू के हमले में घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि बडगाम जिले में डीएम के आवास की रखवाली कर रहे बीएसएफ के जवान राजिंदर सिंह उस समय घायल हो गए, जब रात में एक भालू ने उन पर हमला कर दिया।
पुलिस ने कहा, "घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।"