कश्मीर: पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर युवाआें ने किया मार्च
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी और पाक की कायराना हरकत से व्यथित युवाओं के एक दल ने पैदल मार्च किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम खून से लिखा खत भेजकर इस सिलसिले में उचित कार्रवाई;
शामली। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी और पाकिस्तान की कायराना हरकत से व्यथित युवाओं के एक दल ने पैदल मार्च किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम खून से लिखा खत भेजकर इस सिलसिले में उचित कार्रवाई की मांग की ।
शामली के छोटे से क़स्बा जलालाबाद से युवाओं की एक टोली दीपक बजरंगी के नेतृत्व में खून से लिखा एक पत्र लेकर सडकों पर नारे बाजी करते हुए निकल पड़ी। जलालाबाद से दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर 20 किलोमीटर की पैदल यात्रा करता हुअा यह जत्था जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन दिया।
बजरंगी ने बताया की देश में जिस तरह से कश्मीर में सेना पर पत्थर बरसाया जा रहा है वो अब सहन नहीं किया जायेगा। पाकिस्तानी बार बार हमारे जवानों के सर काट रहे हैं और हम जवाब नहीं दे रहे हैं। युवाओं ने कहा कि पत्थर का जवाब गोली से देना होगा। हम यही नहीं रुकेंगे अपने आंदोलन को और बड़ा करेंगे और कश्मीर के लाल चौक पर भारतीय झंडा फ़राहया जायेगा।