कश्मीर: ट्रेन और मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित

 कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की ओर से हड़ताल वापस लेने के बाद भी आज रेल सेवा निलंबित है और मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी लगातार चौथे दिन रोक जारी रही;

Update: 2017-04-12 14:43 GMT

श्रीनगर।  कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की ओर से हड़ताल वापस लेने के बाद भी आज रेल सेवा निलंबित है और मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी लगातार चौथे दिन रोक जारी रही।

गत नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट के लिये हुये उपचुनाव के दौरान हिंसा में आठ लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने अनंतनाग सीट पर आज होने वाले चुनाव को टाल दिया था जिसके बाद अलगाववादियों ने प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आज भी सभी मार्गों पर रेल सेवा निलंबित है। उन्होंने कहा, “हमने सिविल और पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने के बाद सुरक्षा कारणों से घाटी में ट्रेन सेवा शुरू नहीं करने को कहा है। पुलिस से सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद ही ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी” 
 

Tags:    

Similar News