कश्मीर : आतंकी ने आरएसएस नेता, गार्ड की हत्या की

जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में 1आतंकी ने आरएसएस नेता चंद्रकांत सिंह और उनके निजी सुरक्षा गार्ड पर गोलियां बरसाईं,जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए अधिकारियों को सेना बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा;

Update: 2019-04-09 23:16 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार को एक आतंकी ने आरएसएस नेता चंद्रकांत सिंह और उनके निजी सुरक्षा गार्ड पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए अधिकारियों को सेना बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में सिंह के निजी सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरएसएस नेता को गंभीर हालत में हवाईमार्ग से जम्मू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई।

सिंह को किश्तवाड़ अस्पताल के बाहर निशाना बनाया गया, जहां वह काम करते थे।

अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि चंद्रकांत सिंह की हालत गंभीर होने की वजह से मौत हो गई।

अधिकारी उनके शव को किश्तवाड़ भेज रहे हैं, जहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सेना को बुलाया है। 

किश्तवाड़ जिलाधिकारी अंग्रेज सिंह राणा ने संवाददाताओं को बताया कि एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकी, गार्ड की सर्विस राइफल लेकर मौके से फरार हो गया।

हत्या के बाद इलाके को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। हमलावर अभी पहुंच से बाहर हैं।

Full View

Tags:    

Similar News