कश्मीर : पुलिस पिकेट पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई
आतंकवादियों ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में एक गांव में स्थित एक पुलिस पिकेट पर हमला कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 22:43 GMT
श्रीनगर। आतंकवादियों ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में एक गांव में स्थित एक पुलिस पिकेट पर हमला कर दिया, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग खड़े हुए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने शोपियां के पंजेर गांव में एक अल्पसंख्यक पिकेट पर हमला किया, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर वे भाग खड़े हुए। यह पिकेट कश्मीर घाटी में अलगाववादी हिंसा के बावजूद रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की हिफाजत के लिए स्थापित की गई है।
पुलिस ने कहा, "एक हेड कांस्टेबल को मामूली चोट आई है।"
सूत्रों ने कहा कि पंजेर गांव में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोग लगातार रह रहे हैं।