कश्मीर: सुरक्षाबलों ने  तलाशी अभियान समाप्त किया 

दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों की ओर से चलाया गया अभियान आज सुबह समाप्त हो गया;

Update: 2017-05-24 11:06 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों की ओर से चलाया गया अभियान आज सुबह समाप्त हो गया।  आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के हकरीपोरा काकपोरा गांव में चलाया गया तलाशी अभियान समाप्त कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये और इसके बाद तड़के साढ़े पांच बजे यह अभियान रोक दिया गया।  सुरक्षाबलों ने यह अभियान कल रात गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद चलाया था। गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हल्की झड़प हुई। अंधेरा होने की वजह से अभियान को कल रोक दिया गया था। 

Tags:    

Similar News