कश्मीर: चोटी प्रकरण को लेकर रेल सेवाएं स्थगित

कश्मीर घाटी में चोटी काटे जाने की घटनाओं के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल को देखते हुए सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाओं को आज स्थगित कर दिया गया।;

Update: 2017-10-21 11:58 GMT

श्रीनगर।  कश्मीर घाटी में चोटी काटे जाने की घटनाओं के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल को देखते हुए सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाओं को आज स्थगित कर दिया गया।

एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा,“हमने घाटी में सुरक्षा कारणों से सभी ट्रेनों को स्थगित कर दिया है।” उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से आज ट्रेनों को स्थगित करने का परामर्श मिला था। उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से लेकर उत्तरी क्षेत्र के बारामूला तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी।

इसी प्रकार दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड से जम्मू के बनिहाल के बीच ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। उन्होंने बताया,“रेलवे ट्रेन सेवाओं को स्थगित करने या बहाल करने का निर्णय पुलिस के परामर्श पर ही करता है।” उन्होंने ट्रेन सेवाओं के स्थगित होने पर यात्रियों की परेशानियां बढ़ने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि शनिवार और सोमवार को यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होती है।

घाटी में परिवहन की अन्य सुविधाओं की अपेक्षा ट्रेन सेवा खासी लोकप्रिय है क्योंकि यह कम भाड़े में तीव्र और सुरक्षित साधन है। गौरतलब है कि घाटी में गत दो महीने के दौरान चोटी काटे जाने की 100 से अधिक घटनाओं के विरोध में अलगाववादियों ने आज हड़ताल का अह्वान किया है।
 

Tags:    

Similar News