कश्मीर: गिलानी और मीरवाइज समेत कई अलगाववादी नेताओं को राहत नहीं

 कश्मीर में अलगाववादी गुट हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी तथा मीरवाइज मौलवी उमर फारूक के अलावा कई अन्य अलगाववादी नेताओं को अब भी नजरबंद रखा गया है;

Update: 2017-03-31 12:34 GMT

श्रीनगर। कश्मीर में अलगाववादी गुट हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी तथा मीरवाइज मौलवी उमर फारूक के अलावा कई अन्य अलगाववादी नेताओं को अब भी नजरबंद रखा गया है जबकि जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासिन मलिक को यहां के केंद्रीय जेल कैद रखा गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलगाववादियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। दक्षिण कश्मीर तथा श्रीनगर में कल रात छापे के दौरान कई अलवावादी संगठन के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। अलगे महीने दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।

अलगाववादियों ने पहले ही श्रीनगर तथा अनंतनाग सीटों पर होने वाले उपचुनाव को बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। इन दो सीटों पर उपचुनाव क्रमश: नौ अप्रैल और 12 अप्रैल को होंगे। इसके अलावा अलगावावदियों ने 28 मार्च को तीन युवकों की मौत के विरोध में जुमे की नमाज के बाद घाटी में प्रदर्शन का आह्ववान किया है।

हुर्रियत के कट्टरवादी धड़े के प्रवक्ता अयाज अकबर ने कहा कि ज्यादातर अलगाववादी नेताओं को अब भी नजरबंद रखा गया है। इसमें किसी प्रकार की तब्दीली नहीं है।
 

Tags:    

Similar News