कश्मीर : कैब चालक ने पर्यटक का बैग और कीमती सामान लौटाया

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिला में एक कश्मीरी टैक्सी चालक ने एक सैलानी परिवार के खोए हुए बैग को वापस कर दिया;

Update: 2019-06-25 13:47 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिला में एक कश्मीरी टैक्सी चालक ने एक सैलानी परिवार के खोए हुए बैग को वापस कर दिया। सूत्रों ने आज बताया कि बैग में लगभग 10 लाख रुपये का सामान था। शोपियां जिला का रहने वाला टैक्सी चालक तारिक अहमद भोपाल के इस परिवार को चार दिन पहले प्रसिद्ध अहरबाल झरने पर लाया था।

यात्रा से लौटने के बाद वह परिवार अपना बैग गाड़ी में ही भूल गया।

पर्यटन विभाग के सूत्रों ने कहा, "तारिक ने बैग के मालिक का पता लगाने के लिए बहुत मेहनत की। बैग में नकदी, सोना और स्मार्टफोन मिलाकर लगभग 10 लाख रुपये का सामान था।"

उन्होंने कहा कि अहमद की नेकी और ईमानदारी पर बैग पाने वाले परिवार ने आभार जताया है।


Full View

Tags:    

Similar News