कश्मीर : संघर्ष के दौरान गोलीबारी में 3 नागरिक घायल
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को एक आतंक-रोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान तीन नागरिक गोली लगने से घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-21 21:49 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को एक आतंक-रोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान तीन नागरिक गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि पुलवामा के करीमाबाद गांव में सुरक्षा बलों ने जैसे ही इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया, प्रदर्शनकारी युवकों ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान गोली लगने से तीन युवक घायल हो गए।
पुलिस के एक सूत्र ने कहा, "घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है।"