सुरक्षा कारणों से कारवां-ए-अमन बस सेवा आज स्थगित

श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके)की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक कारवां-ए-अमन बस सेवा आज सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दी गयी;

Update: 2018-10-08 10:27 GMT

श्रीनगर।  श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके)की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक कारवां-ए-अमन बस सेवा आज सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दी गयी। 

कश्मीर घाटी के छह जिलों में 57 निगम समिति एवं नगर निगम चुनावों के पहले चरण के आज होने वाले मतदान को लेकर अलगाववादियों ने हड़ताल का आह्वान किया है। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पार जाने वाली साप्ताहिक बस सोमवार को नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से नियंत्रण रेखा के पार के अधिकारियों को भी यह बस नहीं चलाने को लेकर सूचित कर दिया गया है क्योंकि यह बस बारामूला होकर गुजरती है जहां नगर समिति के 15 वार्डों के चुनाव हो रहे हैं। पीओके के यात्रियों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है। 

सूत्रों के अनुसार आगामी सप्ताह यह बस दोनों ओर से सामान्य रूप से चलेगी। गौरतलब है कि कारवां-ए-अमन बस सेवा की शुरुआत 2005 में की गयी थी ताकि वर्ष 1947 के विभाजन के दौरान अलग-अलग हुए लोग एक-दूसरे से मिल सकें। इस बस में यात्रा के दौरान पासपोर्ट के स्थान पर केवल “ट्रैवल परमिट” की मदद से यात्री यात्रा करते हैं और खुफिया एजेंसियों की ओर से यात्रियों के नाम को हरी झंडी दिये जाने के बाद लोग यात्रा कर सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News