करुणानिधि को 'क्षणिक आघात', तबीयत में सुधार
द्रमुक के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को रविवार को क्षणिक आघात लगने से उनकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन बाद में उनकी तबीयत में सुधार हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-29 23:06 GMT
चेन्नई। द्रमुक के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को रविवार को क्षणिक आघात लगने से उनकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन बाद में उनकी तबीयत में सुधार हो गया। देर रात कावेरी हॉस्पिटल की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, करुणानिधि को क्षणिक आघात लगा था, लेकिन अब उनके वाइटल्स सामान्य हैं और विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी की जा रही है।
मेडिकल बुलेटिन रात दस बजे जारी किया गया। इस बीच द्रमुक के हजारों कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे।
करुणानिधि के पुत्र एम. के. स्टालिन, पुत्री कनिमोझी और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे हैं। उनको शनिवार को ही रक्तचाप बढ़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।