करुणानिधि की हालत बेहद नाजुक
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में पिछले कुछ घंटों के दौरान और गिरावट आयी है और उनकी हालत बहुत गंभीर
चेन्नई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में पिछले कुछ घंटों के दौरान और गिरावट आयी है और उनकी हालत बहुत गंभीर है।
कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वराज की तरफ से मंगलवार की शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि करुणानिधि की सेहत में पिछले कुछ घंटों में काफी गिरावट आयी है और हालत अत्यंत गंभीर है।
बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री को अधिकतम चिकित्सा सहायता देने के बावजूद उनके महत्वपूर्ण अंग ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं।
डॉ सेल्वराज ने कहा, “ करुणानिधि की हालत अत्यंत नाजुक एवं अस्थिर है। ”
करुणानिधि को रक्तचाप में गिरावट के बाद 28 जुलाई को कावेरी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने चहेते नेता की सेहत से व्याकुल द्रमुक के समर्थकों का कल रात से ही अस्पताल के बाहर जमावड़ा है।
पूर्व मुख्यमंत्री की नाजुक स्थिति को देखते हुए राज्य में एहतियातन सतर्कता बढ़ा दी गयी है। इस बीच, करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए नेताओं का अस्पताल में लगातार आना-जाना बना हुआ है।