कार्ति चिदंबरम सीबीआई के समक्ष पेश हुए
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से आईएनएक्स मीडिया को मिली मंजूरी में कथित अनियमितताओं के संबंध में बुधवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-23 12:49 GMT
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से आईएनएक्स मीडिया को मिली मंजूरी में कथित अनियमितताओं के संबंध में बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए।
वह सुबह करीब 10 बजे लोधी रोड स्थित सीबीआई के मुख्यालय पहुंचे।सर्वोच्च न्यायालय ने 18 अगस्त को उन्हें सीबीआई के समक्ष पेश होने को कहा था और मामले की सुनवाई 28 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी थी।