कार्तिक ने सारा से कहा : 'काफी दुबली हो गई हो'
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने 'लव आज कल' में अपनी सह-कलाकार सारा अली खान संग अपनी एक बेहद प्यारी सी तस्वीर साझा की;
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने 'लव आज कल' में अपनी सह-कलाकार सारा अली खान संग अपनी एक बेहद प्यारी सी तस्वीर साझा की। कार्तिक ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह सारा को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "काफी दुबली हो गई हो..आओ पहले जैसी सेहत बनाए.."
View this post on InstagramKaafi dubli ho gayi ho Aao pehle jaisi sehat banayein
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
'लव आज कल' में दो अलग-अलग पीढ़ी की प्रेम कहानी दिखाई गई है। एक अस्सी से नब्बे के दशक पर आधारित है, जिसमें रघु और लीना की कहानी है। दूसरी आज के दौर पर आधारित है जो वीर और जोई के बीच की कहानी है।
कार्तिक इसमें रघु और वीर दोनों का किरदार निभा रहे हैं, जबकि सारा अली खान जोई व आरुषि शर्मा लीना के किरदार में हैं।
यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।