कार्तिक ने ठोंका छक्का और भारत बना चैंपियन

दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर जमाये छक्के के कमाल से भारत ने बंगलादेश को सांसों को रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में रविवार को चार विकेट से हराकर त्रिकोणीय ट्वंटी 20 सीरीज निदहास ट्रॉफी का खिताब जीत;

Update: 2018-03-19 01:59 GMT

कोलम्बो। दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर जमाये छक्के के कमाल से भारत ने बंगलादेश को सांसों को रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में रविवार को चार विकेट से हराकर त्रिकोणीय ट्वंटी 20 सीरीज निदहास ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।

भारत ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (18 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बंगलादेश को आठ विकेट पर 166 रन पर रोका था।
भारत एक समय बुरी तरह फंस गया था लेकिन कार्तिक ने 19वें ओवर में उतरने के बाद कमाल की पारी खेली और भारत को चैंपियन बना दिया।

कार्तिक ने मात्र आठ गेंदों में दो चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए भारतीय समर्थकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और कार्तिक ने विजयी छक्का ठोक दिया।

Full View

Tags:    

Similar News