सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी 'पद्मावत' पर बवाल जारी
संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' पर बवाल थमने का नाम नही ले रहा;
नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' पर बवाल थमने का नाम नही ले रहा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी राज्यों और करणी सेना के लोग अपने फैसले पर अड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की बेंच ने गुरुवार को संजय लीला भंसाली को बड़ी राहत देते हुए उनकी फिल्म 'पद्मावत' पर चार राज्यों में लगे बैन पर रोक लगा दी थी और इसे पूरे भारत में 25 जनवरी को रिलीज होने का फैसला सुनाया था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जगह-जगह इसका विरोध शुरू हो गया है। करणी सेना ने कहा है कि फिल्म थियेटरों के मालिक उनकी अनुमति के बिना फिल्म रिलीज नहीं करेंगे।
राजपूत करणी सेना ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की डबल बेंच में याचिका दायर कर फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग करेगी। एक वीडियो संदेश में संगठन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए वे लोग राष्ट्रपति से मिलने की कोशिश भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने प्रसून जोशी को धमकी देते हुए कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो करणी सेना जोशी को राजस्थान में घुसने नही देगी।
Prasoon Joshi(CBFC chief) will not be allowed to enter Rajasthan: Sukhdev Singh,Rajput Karni Sena #Padmaavat pic.twitter.com/VsJVWyupYB
मुजफ्फरपुर में 'करणी सेना'का सिनेमाघर में तोड़फोड़
वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जगह-जगह तोड़फोड़ की गई। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 'करणी सेना' के कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमा हॉल पर हमला किया और पद्मावत फिल्म के पोस्टर फाड़े।
Protesters vandalize a cinema hall in Bihar's Muzaffarpur. #Padmaavat pic.twitter.com/MlleJsFBkE
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पद्मावत फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि करणी सेना के कार्यकर्ता हाथों में तलवार लिए ज्योति सिनेमा हॉल पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की। कुमार ने बताया कि उन्होंने ज्योति सिनेमा हॉल परिसर में लगाए गए ‘पद्मावत’ फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। करणी सेना के कार्यकर्ताओ ने धमकी दी कि इस फिल्म को अगर प्रदर्शित किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जयपुर में 'जौहर' की धमकी
राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजपूत सभा सदस्य हेमेंद्र कुमारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि जयपुर में 'पद्मावत' को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। चित्तौड़गढ़ में सर्व समाज की बैठक में क्षेत्रीय समाज की महिलाओं ने यह घोषणा की है कि यदि देश में कहीं भी पद्मावत रिलीज हुई तो वे जौहर करेंग। राजपूत महिलाओं ने चित्तौड़गढ़ किले के उसी स्थान पर जौहर की धमकी दी जहां रानी पद्मिनी ने रानियों, दासियों और अन्य महिलाओं के साथ जौहर किया था।
उज्जैन में 'कर्फ़्यू' की धमकी
उज्जैन में करनी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि पद्मावत फ़िल्म की रिलीज के दिन 25 तारीख को जनता का कर्फ़्यू लगेगा। किसी का फ़िल्म देखने का मन है तो मेरा मानना है कि फ़िल्म नहीं देखे। कल मुम्बई में चर्चा की जाएगी। फ़िल्म के प्रदर्शन पर बड़ी घोषणा की जा सकती है।
Poore desh ke saamajik sangathanon se appeal karoonga #Padmaavat nahi chalni chahiye. Film hall par janta curfew laga de: Lokendra Singh Kalvi, Rajput Karni Sena Chief in Ujjain #MadhyaPradesh pic.twitter.com/kxIYAE38EV