कर्नाटक: बस के नहर में गिरने से लगभग दस लोगों की मौत
स्थानीय गांव के लोग पानी में डूबे लोगों तथा शवों को बाहर निकालने के काम में जुटे हुए हैं
By : एजेंसी
Update: 2018-11-24 14:19 GMT
मांड्या। कर्नाटक में मांड्या जिले के कनागनामराडी गांव के पास आज एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी नहर में डूब जाने से 10 से अधिक यात्रियों के मरने की आशंका है।
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
घटना के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। करीब 12 फुट गहरी नहर में गिरने के दौरान 12 लोगों ने बस पर से बाहर छलांग लगा दी थी जिसके कारण वे सुरक्षित बच निकले जबकि बस के पूरी तरह पानी में डूबने से पहले ग्रामीणों ने एक नाबालिग को आश्चर्यजनक ढंग से बचा लिया।