कर्नाटक: धोखाधड़ी मामले में पांच गिरफ्तार
कर्नाटक पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी ने रकम के लेनदेन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया
By : एजेंसी
Update: 2019-01-11 14:26 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने रकम के लेनदेन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरोह एआईएमएमएस नाम की एक फर्जी कंपनी चलाता था और लोगों को तीन से पांच प्रतिशत ब्याज देने के नाम पर निवेश करवाता था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अयूब अली खान, इलियास पाशा, मोहम्मद मुजाहिदुल्ला, मुदासीर पाशा और मोहम्मद शाहिद के रूप में की गयी है। इन करीब 500 लोगों के 65 करोड़ से ज्यादा रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है।