कर्नाटक: कांग्रेसी विधायक उमेश जाधव होंगे भाजपा में शामिल
कर्नाटक के विद्रोही कांग्रेसी नेता एवं चिंचोली के विधायक उमेश जाधव पार्टी से इस्तीफा देंगे और कलाबुर्गी सीट से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-12 20:02 GMT
कलाबुर्गी। कर्नाटक के विद्रोही कांग्रेसी नेता एवं चिंचोली के विधायक उमेश जाधव पार्टी से इस्तीफा देंगे और कलाबुर्गी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
डाॅ. जाधव के भाई रामचंद्र जाधव ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह (डॉ. जाधव) अभी बेंगलुरु के संवैधानिक विशेषज्ञों के संपर्क में है तथा आज की शाम अथवा बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा देंगे।
रामचंद्र ने कहा कि डॉ. जाधव ने विधायक पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है तथा अपना निर्णय नहीं बदलेंगे और न ही कांग्रेस में लौटेंगे।
उन्होंने कहा कि डॉ. जाधव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री खड़गे और उनके पुत्र की ‘असहनीय राजनीति’ से व्यथित थे, इसीलिए कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।