कर्नाटक :सहपाठी का फोन चोरी करते पकड़े जाने पर छात्रा ने की खुदकुशी
कर्नाटक में यादगिर जिले के शाहपुर तालुक के अरालिहाली गाँव में बुधवार को 15 वर्षीय स्कूली छात्रा ने सहपाठी का फ़ोन चोरी करते पकड़े जाने पर हुई ग्लानि के कारण खुदखुशी कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 16:34 GMT
यादगिर । कर्नाटक में यादगिर जिले के शाहपुर तालुक के अरालिहाली गाँव में बुधवार को 15 वर्षीय स्कूली छात्रा ने सहपाठी का फ़ोन चोरी करते पकड़े जाने पर हुई ग्लानि के कारण खुदखुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि कि महादेवप्पा गर्ल्स हाईस्कूल, कलाबुरगी में कक्षा 10 की छात्रा लक्ष्मी महादेवप्पा ने सहपाठी का फ़ोन चोरी करते पकड़े जाने के बाद ग्लानि के कारण कुएं में कूद कर जान दे दी।
दो दिन पहले मोबाइल फोन चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद हॉस्टल वार्डेन ने उसे चेतावनी दी थी। इस घटना के बाद वह अपने गृह गांव गयी थी जहां उसने खुदखुशी कर ली। छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए यादगिर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।