कर्नाटक : डूबते हुए को बचाया
कर्नाटक के गडग में आज तेज धारा में गिर गयी राज्य परिवहन की बस से पांच लोगों को डूबने से बचा लिया गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-16 18:00 GMT
गडग (कर्नाटक)। कर्नाटक के गडग में आज तेज धारा में गिर गयी राज्य परिवहन की बस से पांच लोगों को डूबने से बचा लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि सुबह राज्य परिवहन की तेज गति से बाती बस अनियंत्रित होकर यहां शीराहाटी तालुक में डोड्डुर हाला की तेज बहाव वाली धारा में गिर गयी।
बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद यात्रियों के तेज कोलाहल को सुनकर आस पास के स्थानीय निवासी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
उल्लेखनीय है कि तेज बारिश के चलते यहां कई जलस्रोतों में तेज बहाव है और पानी के सड़कों में बहने से सामान्य जन जीवन प्रभावित है।