कर्नाटक: कांग्रेस के रमेश कुमार चुने गए विधानसभा स्पीकर
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बहुमत परीक्षण से पहले स्पीकर पद के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस लिया जिसके बाद कांग्रेस के रमेश कुमार विधानसभा स्पीकर चुने गए।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-25 15:19 GMT
नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बहुमत परीक्षण से पहले स्पीकर पद के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस लिया जिसके बाद कांग्रेस के रमेश कुमार विधानसभा स्पीकर चुने गए। रमेश कुमार श्रीनिवासपुरी से कांग्रेस विधायक है।
पूर्व मंत्री एवं सांसद रमेश कुमार के नाम का प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने पेश किया और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येद्दियुरप्पा ने कहा कि अध्यक्ष पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए पार्टी ने अपना उम्मीदवार वापिस लिया है।
आपको बता दें कि आज ही कुमारस्वामी का बहुमत परीक्षण होना है। कुमारस्वामी ने बुधवार को विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।