कर्नाटक : राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

राहुल गांधी ने अपने दौरे के आखिरी दिन मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ वार किए जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले से लेकर नोटबंदी और राफेल डील तक सभी मुद्दों को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला;

Update: 2018-02-13 19:10 GMT

नई दिल्ली।  मिशन कर्नाटक पर निकले राहुल गांधी ने अपने दौरे के आखिरी दिन मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ वार किए जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले से लेकर नोटबंदी और राफेल डील तक सभी मुद्दों को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर शब्दों के बाण छोड़े जहां बढ़ रहे आतंकी हमलों को राहुल ने सरकार की नाकामी बताया, तो वहीं राफेल डील को उद्योगपतियों के लिए बदला हुआ सौदा करार दिया, इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने नोटबंदी को लेकर भी कड़ा प्रहार किया।

अपने गढ़ कर्नाटक को बीजेपी की सेंधमारी से बचाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है चार दिन के दौरे में मंदिर घूमने से लेकर दरगाह जाने, रैली करने से लेकर रोड शो तक सारी रणनीति पर काम किया है।आज दौरे के आखिरी दिन भी उन्होंने सोशल मीडिया से सड़क तक हर जगह जमकर बीजेपी पर प्रहार किए राहुल ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर पीडीपी और बीजेपी सरकार को कोसते हुए ट्वीट किया।

उन्होंने कहा कि 'पीडीपी कहती है पाकिस्तान से बात हो, रक्षा मंत्री कहती हैं पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. बीजेपी और पीडीपी के मौकापरस्त गठबंधन की वजह से हमारे जवानों का खून बह रहा है।

मोदी जी फैसला नहीं ले पा रहे हैंआतंकी घटनाओं के साथ-साथ उन्होंने राफेल को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त के लिए राफेल सौदे के करार में बदलाव कराया राफेल का ठेका बेंगलूरु की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को दिया गया था,जो 70 साल से काम  कर रही थी। लेकिन,मोदी जब फ्रांस गए तो उन्होंने सौदे में बदलाव करवाया और उसका ठेका एचएएल से छीनकर अपने मित्र को दे दिया।

When Modi Ji says that nothing was done in this country for last 70 years, he is disrespecting your parents, ancestors and the farmers. A country is not run by a single person: Congress President Rahul Gandhi in Bidar, Karnataka pic.twitter.com/JBYRhtX11x

— ANI (@ANI) February 13, 2018


 

राफेल को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं...लेकिन आज उन्होंने राफेल के साथ नोटबंदी को लेकर भी घेराबंदी की उन्होंने कहा कि नोटबंदी का आइडिया ना तो आरबीआई ने दिया, न तो वित्त मंत्री अरुण जेटली ने, न ही वित्त मंत्रालय के किसी अधिकारी ने यह आरएसएस के एक पदाधिकारी ने दिया. आरएसएस ने प्रधानमंत्री के दिमाग में यह आइडिया डाला और पीएम ने इस पर काम किया। बहरहाल अभी तो कर्नाटक चुनाव का ऐलान भी नहीं हुआ उससे पहले ही राहुल ने चुनावी प्रचार का आगाज इतना जोरदार किया है।

Do you know from where the idea of notebandi came from? It was not the RBI, not Arun Jaitley, it was not an officer in the Finance Ministry. It was a particular ideologue of the RSS. The RSS presses an idea into Prime Minister's mind & PM launches that idea: Rahul Gandhi pic.twitter.com/ENYUBvevAw

— ANI (@ANI) February 13, 2018


 

Tags:    

Similar News