कर्नाटक के मंत्री व कांग्रेस नेता डी.के.शिवकुमार के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज कहा कि उसने कर्नाटक के मंत्री व कांग्रेस नेता डी.के.शिवकुमार के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है;

Update: 2018-09-18 17:08 GMT

नई दिल्ली।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज कहा कि उसने कर्नाटक के मंत्री व कांग्रेस नेता डी.के.शिवकुमार के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है।

यह कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा बेंगलुरू की विशेष अदालत में इस साल की शुरुआत में दाखिल एक आरोप पत्र के मद्देनजर की गई है। शिवकुमार पर कथित तौर पर कर चोरी व करोड़ों रुपये के हवाला लेन-देन का आरोप है।

ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि मामला शिवकुमार के खिलाफ दर्ज किया गया है। यह दिल्ली में मंत्री के स्वामित्व वाले फ्लैट से चार करोड़ रुपये की बरामदगी से जुड़ा हुआ है।

धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामले में शिवकुमार के अलावा सचिन नारायण, अंजनेय हनुमंतैया व एन. राजेंद्र का नाम शामिल किया गया है। अंजनेय नई दिल्ली के कर्नाटक भवन में कर्मचारी हैं।

आयकर विभाग ने आरोप लगाया है कि शिवकुमार व उनके सहयोगी एस.के.शर्मा ने बेहिसाबी राशि हवाला के जरिए भेजी। इसमें दूसरे आरोपी भी शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News