कर्नाटक हाईकोर्ट सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहा
कर्नाटक उच्च न्यायालय को सैनिटाइजेशन के लिए मंगलवार को बंद रखा गया तथा सभी न्यायिक एवं गैर-न्यायिक और प्रशासनिक कार्य निलंबित कर दिये गये;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-30 20:52 GMT
बेंगलुरू । कर्नाटक उच्च न्यायालय को सैनिटाइजेशन के लिए मंगलवार को बंद रखा गया तथा सभी न्यायिक एवं गैर-न्यायिक और प्रशासनिक कार्य निलंबित कर दिये गये।
मुख्य न्यायाधीश अभय श्रीनिवास ओका ने सोमवार देर रात इसके लिए आदेश पारित किये थे।
उच्च न्यायालय के एक कर्मचारी के रिश्तेदार के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सैनिटाइजेशन का निर्णय लिया गया।