कर्नाटक : सरकारी शिक्षकों ने निजी समकक्षों के लिए दान किया 1 दिन का वेतन

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार की अपील पर अमल करते हुए राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपना एक दिन का वेतन निजी स्कूलों के अपने समकक्षों के लिए दान करने को सहमत हो गए;

Update: 2020-07-09 00:25 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार की अपील पर अमल करते हुए राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपना एक दिन का वेतन निजी स्कूलों के अपने समकक्षों के लिए दान करने को सहमत हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल भी बंद थे, जिस कारण इन स्कूलों के शिक्षकों को अप्रैल से ही वेतन नहीं मिल पाया है।

राज्य हाई स्कूल असिस्टेंट टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एच.के. मंजुनाथ ने कहा, "सरकारी स्कूलों के शिक्षक निजी स्कूलों के अपने समकक्षों के वेतन भुगतान के लिए अपना एक दिन का वेतन दान करने को राजी हो गए हैं। फंड नहीं जुटा पाने के चलते निजी स्कूलों के प्रबंधन द्वारा वेतन नहीं दिए जाने के कारण ये शिक्षक परेशानी में हैं।"

राज्य में सैकड़ों निजी स्कूल 25 मार्च से ही बंद हैं। इस दौरान वे फीस नहीं वसूल पाए, जिस कारण शिक्षकों को अप्रैल से ही वेतन नहीं दे पाए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News