कर्नाटक सरकार ने बाढ़ प्रभावित कोडागू के लिए केंद्र सरकार से की राहत पैकेज की मांग
कर्नाटक सरकार ने बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित जिले कोडागू में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे तथा अन्य राहत कार्यों के लिए केंद्र सरकार से 2000 करोड़ रुपये तत्काल राहत पैकेज की मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-25 11:58 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित जिले कोडागू में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे तथा अन्य राहत कार्यों के लिए केंद्र सरकार से 2000 करोड़ रुपये तत्काल राहत पैकेज की मांग की।
मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शुक्रवार रात यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर तत्काल दो 2000 करोड़ रुपये राहत अनुदान जारी करने मांग की है।
इस धन राशि को कोडागू जिले में व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचाें के पुनर्निर्माण तथा अन्य राहत कार्यों में खर्च किया जाएगा।