कर्नाटक में 12 जून को होगा मंत्रिमंडल विस्तार

कर्नाटक की सालभर पुरानी जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार 12 जून को होगा। मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को यह बात कही;

Update: 2019-06-08 22:08 GMT

बेंगलुरू। कर्नाटक की सालभर पुरानी जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार 12 जून को होगा। मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को यह बात कही।

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, "राज्यपाल (वजूभाई वाला) ने 12 जून को राजभवन में शपथ ग्रहण के लिए पूर्वाह्न् 11.30 बजे का समय तय किया है।"

मुख्यमंत्री ने हालांकि यह जिक्र नहीं किया कि मंत्रिमंडल विस्तार में कितने विधायकों को शामिल किया जाएगा। एक पार्टी सूत्र ने संकेत दिया कि रिक्तियों को भरने के लिए कम से कम तीन विधायक शपथ लेंगे।

सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "तीन मंत्री पद खाली हैं, जद (एस) कोटे से दो और कांग्रेस से एक विधायक को मंत्री बनने का मौका मिलेगा।"

Full View

Tags:    

Similar News