अन्नाद्रमुक तीन सीटों पर लडे़गी कर्नाटक चुनाव, उम्मीदवारों की घोषणा की
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड मुनेत्र कषमग (अन्नाद्रमुक) पार्टी तीन सीटों पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इसके लिए उसने आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-21 17:25 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड मुनेत्र कषमग (अन्नाद्रमुक) पार्टी तीन सीटों पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इसके लिए उसने आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
पार्टी संयोजक एवं उप मुख्यमंत्री आे पनीरसेल्वम और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। पार्टी ने गांधी नगर सीट से अन्नाद्रमुक के कर्नाटक प्रदेश सचिव एम पी युवराज, आर पी विष्णुकुमार को हनुर सीट से और अन्ना तोझिर संगम के सचिव एम अन्बु को कोलार गोल्ड फील्ड (आरक्षित) सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।