कर्नाटक : बागी विधायकों के इस्तीफे के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कर्नाटक में कांग्रेस के 10 बागी विधायकों के इस्तीफे के खिलाफ यहां कांग्रेस के दो सौ कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन किया और जनता दल (एस) के साथ सरकार को बनाए रखने के लिए इन इस्तीफों को वापस लेने की;

Update: 2019-07-07 21:23 GMT

बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस के 10 बागी विधायकों के इस्तीफे के खिलाफ यहां कांग्रेस के दो सौ कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन किया और जनता दल (एस) के साथ सरकार को बनाए रखने के लिए इन इस्तीफों को वापस लेने की मांग की। पार्टी के एक पदाधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "बेंगलुरू और आस-पास के जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्लेकार्ड और बैनरों के साथ धरना दिया। उन्होंने पार्टी को संकट में डालने वाले बागियों के इस्तीफों के प्रति विरोध जताया और इन्हें वापस लेने की मांग की।"

कांग्रेस के नौ विधायकों ने शनिवार को इस्तीफे का ऐलान किया। एक अन्य विधायक, आनंद सिंह एक जुलाई को इस्तीफे का ऐलान कर चुके हैं।

कार्यकर्ताओं ने पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं से संकट का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की। उन्होंने बागियों से मुंबई से वापस बेंगलुरू लौटने और अपनी चिंताओं व मांगों पर पार्टी नेताओं से बात करने का आग्रह किया।

यहां पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता जी. पुत्तुस्वामी ने आईएएनएस से कहा, "जनता दल (एस) के बागियों के साथ इस्तीफा देने के बजाए, इन विधायकों को पार्टी नेतृत्व से बात करनी चाहिए थी न कि गठबंधन सरकार के भविष्य को अनिश्चितता में डाल कर संकट पैदा करने वाला कदम उठाना चाहिए था।"

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि पार्टी के नेता बागियों को इस्तीफा वापस लेने के लिए मना लेंगे और अपने मतभेदों को भुलाकर सभी के हित में गठबंधन सरकार को बनाए रखने में मदद करेंगे।"

कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन कड़ी सुरक्षा के बीच करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान पार्टी के नेता और मंत्री कार्यालय तक नहीं आ सके।

Full View

Tags:    

Similar News